बांदा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा काे तेज रफ्तार ट्रक ने राैंद दिया. छात्रा की मौके पर हुई माैत से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दी. माैके पर पहुंची पुलिस ने लगा दिया.
Superintendent of Police पलाश बंसल ने बताया कि काजी टोला के मजरा कबीरपुर निवासी कोमल (12) पुत्री ओम प्रकाश रोज की तरह आज सुबह करीब आठ बजे कस्बे के जूनियर हाईस्कूल पढ़ने जा रही थी. काजीटोला पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा काे रौंद दिया. इस दाैरान छात्रा साइकिल समेत काफी दूर तक सड़क पर घसीटती चली गई और उसकी माैके पर ही दर्दनाक माैत हाे गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
दुर्घटना देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने आक्रोश में सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर बबेरू पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल और बबेरू विधायक विशंभर यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
वहीं सड़क जाम करने वाले ग्रामीण व परिजनों ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजा की मांग की है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. एसपी ने बताया कि ट्रक काे कब्जे में लेकर
पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
Crime News: गुरुकुल प्रमुख नाबालिग का करता था यौन उत्पीड़न, पीड़िता ने कहा मुक्का मारता, छाती को छूता और फिर....
'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख` शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम घोषित किए
AIMIM Of Owaisi In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी इस बार बड़े पैमाने पर ताल ठोक रहे, 35 सीट पर प्रत्याशी उतार तेजस्वी को देंगे झटका!