रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand की राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों सुहागन महिलाओं ने शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत कर अखंड सौभाग्य की कामना की.
इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने दिन भर महिलाओं ने उपवास रखकर शाम में मां करवा की विधिपूर्वक पूजा-र्अचना की और चांद के निकलने पर पति का मुखडा देकर और उनके हाथों से पानी पीकर पारण किया.
साथ ही मां करवा से अपने-अपने पति के दीर्घायु होने की प्रार्थना की.
वहीं इस अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक के पास शिवालिक ग्रीन व्यू अपार्टमेंट परिसर Punjabी सहित अन्य महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ की पूजा की. सभी व्रतियों को पंडित अनुज रंजन मिश्रा ने विधिपूर्वक पूजन कराया और करवाथ चौथ की कहानी भी सुनाई.
मौके पर श्रद्धालू महिलाओं ने लै वीरों कुड़ियों करवड़ा.., चवंदा चौली पाइए… सहित कई गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया.
यह जानकारी आयोजक ज्योति चावला ने दी. उन्होंने बताया कि करवा पूजन कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने अपने सुहाग की कुशलता की मंगलकामना की.
इस अवसर पर ज्योति चावला, रीता चावला, मनप्रीत चावला, चंदा कुमारी, बिंदू सिंह, उमा देवी, काज़ल सिंह, पूजा अजमानी, सिल्की अजमानी, मुस्कान सुनेजा, पूजा वर्मा, सिमरन कौर सहित अन्य महिला श्रद्धालू शामिल हुईं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में होटल में पकड़ा, वीडियो बनाकर किया वायरल
राजस्थान में NHM भर्ती के लिए प्री-डीवी परिणाम जारी, RSSB अध्यक्ष ने उठाए सवाल
भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया, बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में रही मजबूत खरीदारी
Rajasthan: OPS की जगह राजस्थान में लागू होगी NPS? दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा झटका
Bihar PSC LDC परीक्षा की उत्तर कुंजी 2025 जारी