कोलकाता, 01 मई . बड़ाबाजार के भीषण अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. दीघा से लौटते ही मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा और दमकल मंत्री से पूरी जानकारी ली थी. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और दमकल विभाग के कर्मियों के साहसिक कार्यों की सराहना की.
मौके से ही ममता बनर्जी ने खतरनाक इमारतों को लेकर बड़ा फैसला लिया. उन्होंने कहा कि जिंदगी सबसे पहले है. जिन इमारतों को खतरनाक घोषित किया गया है, उनके मालिकों से बात की जाएगी. जरूरत पड़ी तो वहां रहने वालों को हटाकर इमारतों की मरम्मत कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इमारतों में रहने वाले निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मालिकों की जिम्मेदारी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए और खतरनाक इमारतों की तुरंत पहचान कर कार्रवाई शुरू की जाए.
उल्लेखनीय है कि बड़ाबाजार में हुए इस अग्निकांड में कई लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे के बाद उम्मीद की जा रही है कि शहर में पुरानी और जर्जर इमारतों की निगरानी सख्ती से की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके.
सूत्रों के मुताबिक, दमकल विभाग ने पहले ही इलाके की कई इमारतों को खतरनाक श्रेणी में रखा था, लेकिन मरम्मत या खाली कराने को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन ने इमारतों की सूची तैयार कर तुरंत कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर ली है.
इस बीच, अग्निकांड के कारणों की जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही फोरेंसिक रिपोर्ट भी सामने आने की उम्मीद है.
/ ओम पराशर
You may also like
पहलगाम हमला: लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी बोलीं, "मुसलमानों के ख़िलाफ़ ना जाएं"
कांग्रेस जातिगत जनगणना को लेकर चलाएगी अभियान
दुमका में भतीजी से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, चाईबासा में दो युवकों ने की खुदकुशी
झपट्टा मार गिरोह ने युवक को बनाया निशाना, बेतिया में दिनदहाड़े 2 लाख की लूट, मां के इलाज के लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए बैंक से निकला था पैसा
शादी की पहली रात जैसे ही मैं और मेरे पति मूड बना रहे थे। वैसे ही दरवाजे पर जोर से दस्तक हुई 〥