पटना, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के पूर्व Chief Minister व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ‘यूज एंड थ्रो’ करने वाली पार्टी है, उनका नारा ही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो. अखिलेश यादवsunday काे Bihar के समस्तीपुर जिला पहुंचे थे. यहां उन्हाेंने महागठबंधन के उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए जनता से वोट देने की अपील की.
नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग बताइए कि इस वक्त भाजपा किसी को इस्तेमाल कर रही है कि नही, अब तो उन्हें (नीतीश) भी पता चल गया है कि यह सिर्फ चुनावी जुमला है, चुनाव के बाद भाजपा उनके साथ क्या करने वाली है.
अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव Bihar के भविष्य के साथ ही आपका भविष्य भी तय करेगा. इसलिए तेजस्वी यादव को Chief Minister बनाने के लिए हर सीट से महागठबन्धन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करिए. मौके पर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद समेत महागठबन्धन के कई नेता मौजूद थे.
—————–
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like

'कितना ही बुरा कर लेगा...' शाहरुख खान का खुलासा- आर्यन नहीं करना चाहता था 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का डायरेक्शन

'चोकर' के बाद 'अनलकी' का ठप्पा! लगातार 4 वर्ल्ड कप में फाइनल हार चुका साउथ अफ्रीका

'ना लेगा कोई पंगा, रहेगा सबसे ऊपर तिरंगा', वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया ने गाया 'विक्ट्री सॉन्ग'

गुरु की कदमों में शिष्या, विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत कौर ने हेड कोच अमोल मजूमदार के पैर छुए

कर्क साप्ताहिक राशिफल 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : कर्क दीर्घकालीन लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।





