कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता का विद्यासागर सेतु शनिवार, 24 अगस्त को सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक पूरी तरह वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। पुल पर ज़रूरी मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
कोलकाता पुलिस के अनुसार, हुगली नदी रिवर ब्रिज कमिश्नर्स (एच.आर.बी.सी.) इस दौरान इस्पात के पोर्टल शहतीर को उठाने और लगाने, सहायक तारों के प्रतिस्थापन तथा पुल को धारण करने वाली परतों का मरम्मत का कार्य करेंगे। पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा (भा.पु.से.) ने यातायात संबंधी अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इस अवधि में किसी भी प्रकार का वाहन विद्यासागर सेतु का उपयोग नहीं कर सकेगा और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
योजना के अनुसार, चिड़ियाघर की ओर से आचार्य जगदीशचंद्र बोस मार्ग से पश्चिम दिशा में जाने वाले वाहनों को टर्फ व्यू से रेटिंग्स क्रॉसिंग होते हुए सेंट जॉर्ज गेट मार्ग, स्ट्रैंड मार्ग और अंत में हावड़ा पुल की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह किडरपोर मार्ग से आने वाले पश्चिममुखी वाहनों को 11 फरलांग गेट से हैस्टिंग्स क्रॉसिंग होते हुए सेंट जॉर्ज गेट मार्ग और स्ट्रैंड मार्ग से होते हुए हावड़ा पुल की ओर मोड़ा जाएगा। पूर्व दिशा में जाने वाले वाहन जो खिदिरपुर से सी.जी.आर. मार्ग होते हुए विद्यासागर सेतु की ओर बढ़ते हैं, उन्हें हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से सेंट जॉर्ज गेट मार्ग और स्ट्रैंड मार्ग के रास्ते हावड़ा पुल की ओर भेजा जाएगा। वहीं, के.पी. मार्ग से ‘वाय’ मोड़ होते हुए आने वाले वाहनों को 11 फरलांग गेट से आर.पी. मार्ग, लाल मार्ग होते हुए हावड़ा पुल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
कोलकाता पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात की स्थिति के अनुसार शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर भी अतिरिक्त नियंत्रण लागू किया जाएगा। यह प्रतिबंध केवल 24 अगस्त को तय 16 घंटे की अवधि तक ही प्रभावी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे