रांची, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के तुपुदाना ओपी पुलिस ने 1.7 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुरज केरकेट्टा बताया गया है। आरोपित खूंटी जिले के कुरकुटिया का रहने वाला है। सिटी एसपी अजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि तुपुदाना ओपी के डुंडीगढ़ा में एक व्यक्ति अफीम का अवैध रूप से खरीद-बिक्री करने वाला है।
सूचना पर हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान ने उक्त स्थान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हुंडीगढ़ा बाजार के पास से एक व्यक्ति गुलाबी रंग का फूल छाप झोला लेकर आया, जिसे सशस्त्र बल के सहायता से पकड़ा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
8 सितंबर धनु राशिफल: परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन धन की बारिश होने वाली है!
Khandwa: मासूम किनारे खड़ी रोती रहीं, उधर दो बहनों का तालाब में तड़प-तड़प कर निकल गया दम
(संपूर्ण लीड) दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के नीचे पहुंची
रायसेनः घर के बाहर बैठी महिला और नवजात को बस ने कुचला, दोनों की मौत
पीईटी : 39 केंद्रों पर दो पालियों में 27, 090 परीक्षार्थी शामिल