रांची, 31अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर सवाल उठाया है कि उत्पाद विभाग में मौजूद कागजातों को आधी रात में एसीबी ने क्यों हटाया गया।
पत्र में बाबूलाल ने कहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने यह काम रात के अंधेरे में क्यों किया। उन्होंने कहा कि यह काम संदिग्ध तरीके से क्यों किया गया। कहीं इससे राजस्व को नुकसान तो नहीं पहुंचाया जा रहा।
बाबूलाल मरांडी ने रविवार को लिखे पत्र में लिखा है कि एसीबी की इस कार्रवाई से बहुत सारे सवाल खड़े हो गए हैं। पहले भी एसीबी की ओर से कुछ फाइलों को हटा दिये जाने के कारण शराब दुकानों के आवंटन में दिक्कतें आयीं। इससे राजस्व का नुकसान हुआ। कहीं ऐसा तो नहीं एसीबी संचिकाओं को जब्त करके दस्तावेजों को नष्ट करने की कोशिश कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष की ओर से उठाए गए प्रमुख मुद्दे
-आखिरकार एक ट्रक कागजात आधी रात को ही क्यों हटाए गए। इसका उद्देश्य क्या था।
-क्या उत्पाद विभाग और एसीबी के भीतर किसी बड़े भ्रष्टाचार के खेल की तैयारी चल रही है। इसकी जांच होनी चाहिए।
-क्या यह कार्रवाई कुछ चुनिंदा अधिकारियों एवं राजनीतिक सरगनाओं को बचाने के उद्देश्य से की गई है। इसकी जांच आवश्यक है।
उन्होने पत्र में लिखा है कि हमारी जानकारी के अनुसार यह कदम सीधे-सीधे महत्वपूर्ण साक्ष्यों को नष्ट करने और आगामी समय में संभावित ईडी-सीबीआई जांच से पूर्व भ्रष्टाचार और घोटालों के सबूत मिटाने का प्रयास का प्रतीत होता है। यह न केवल संवैधानिक दायित्वों का उल्लंघन है, बल्कि राज्य की जनता के हितों एवं राजस्व सुरक्षा पर सीधा आघात है।
उन्होंने लिखा है कि इतिहास गवाह है कि चाहे अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, अंततः कोई न कोई सुराग अवश्य छोड़ जाता है। यही सुराग एक दिन पूरे भ्रष्टाचार के खेल को बेनकाब करेंगे। आशा है कि आप इस गंभीर मामले में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
आज का मौसम 1 सितंबर 2025: दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में भी जमकर बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट
`इन` 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
आज का धनु राशिफल, 1 सितंबर 2025 : दांपत्य जीवन में आएंगी खुशियां, कार्यक्षेत्र में मित्रों का मिलेगा सहयोग
आज का वृश्चिक राशिफल, 1 सितंबर 2025 : जोखिम भरे कार्यों से रहें दूर, सेहत पर दें ध्यान
`न` करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण`