भागलपुर, 25 मई . देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं. इस हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गए हैं. भागलपुर के मॉडल सदर अस्पताल में एहतियातन 10 बेड का विशेष कोविड वार्ड तैयार किया गया है.
इस वार्ड में दवाइयों से लेकर सभी बेड पर ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई परेशानी न हो. हालांकि अब तक जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर चिकित्सक से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू कुमार और अस्पताल मैनेजर आशुतोष कुमार स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
कोच्चि जहाज दुर्घटना के बाद केरल में अलर्ट, कैल्शियम कार्बाइड और तेल रिसाव के कारण दी गई ये हिदायत...
अखिलेश यादव सत्ता से बाहर गए तो उन्हें पीडीए दिखाई देता है : संजय निषाद
हमने पॉवरप्ले में ही मैच गंवा दिया था: शुभमन गिल
'भारत राइस योजना' घोटाले में पंजाब-हरियाणा में ईडी की छापेमारी, दो करोड़ की नकदी, एक करोड़ का सोना जब्त
तिरंगा रैली : ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाया