दुबई, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. इस जीत के साथ ही श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब सेमीफाइनल जैसा बन गया है.
भारत से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से दबाव में रही. सलामी Batsman ों के जल्दी आउट होने के बाद सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) ने परवेज हुसैन इमोन (21 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. हालांकि, इस साझेदारी के टूटते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. अंततः बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई.
Indian गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को कभी संभलने का मौका नहीं दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलता मिली. वहीं, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने भी एक-एक विकेट चटकाए.
इससे पहले, टॉस हारकर Batsman ी करने उतरी Indian टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. भारत की पारी के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 38 रन (29 गेंद) बनाए. हालांकि, Captain सूर्यकुमार यादव (5), शिवम दुबे (2), तिलक वर्मा (5) जैसे Batsman उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक सफलता मिली.
इस जीत से भारत ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है और अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर टिकी होंगी, जो दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का काम करेगा.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को टक्कर
Pan Card QR- क्या आप भी QR Code वाला नया PAN Card बनवाना चाहते है, जानिए इसका प्रोसेस
Health: अगर दिखें ये 5 लक्षण, तो हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर; पुरुषों को तुरंत लेनी चाहिए मेडिकल सहायता
Post Office RD Scheme- इस स्कीम में करें छोटा सा निवेश देगा आपको बड़ी बचत, जानिए इसके बारे में
500 पार पहुंची शुगर भी हो` जाती है गायब! ये हरा पत्ता नहीं चमत्कार है, 50 बीमारियों का है रहस्यमयी इलाज….