– उप मुख्यमंत्री ने किया पाटन में सिविल अस्पताल का शुभारंभ, कहा- 3500 चिकित्सकों और 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू
जबलपुर, 3 मई . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है और आने वाले समय में मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव देखने मिलेंगे. राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना है, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छा उपचार मिल सके और उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल या शहर की ओर न जाना पड़े.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को नुनसर में लगभग दो करोड़ 95 लाख रुपये से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने नुनसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने के पहले पाटन में सिविल अस्पताल का शुभारंभ किया. उन्होंने करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बने सिविल अस्पताल की ओपीडी, आईसीयू, एनबीएसयू, एनआरसी, एक्स-रे और पैथालॉजी कक्ष सहित प्रत्येक वार्ड का भ्रमण किया और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह एवं भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल उनके साथ थे.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने नुनसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुये बताया कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने राज्य सरकार ने साढ़े तीन हजार चिकित्सकों की तथा दस हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ ही आउटसोर्स से सोलह हजार कर्मियों भर्ती भी की जा रही है. इनमें सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी एवं अन्य जरूरी स्टाफ शामिल होगा. आउटसोर्स से इन कर्मियों की भर्ती सीएमएचओ के स्तर से की जायेगी. इसके आदेश जारी भी कर दिये गये हैं, ताकि अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को स्टाफ की कमी महसूस न हो, अस्पताल साफ सुथरे हों और मरीजों को भी अच्छा वातावरण मिले.
शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक 65 प्रकार की खून की जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में टेली मेडिसिन सेंटर भी खोले गये हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह ली जा सके.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार विकसित भारत बनाने के साथ-साथ स्वस्थ भारत बनाने के प्रति भी संकल्पित है. इसके लिये सरकार ने निरोगी काया अभियान भी चलाया और स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई, ताकि प्रारंभिक स्तर पर रोगों के लक्षण की पहचान की जा सके और समय पर उनका उचित प्रबंधन किया जा सके.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने देश और प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के तेजी से हो रहे विस्तार का जिक्र करते हुये कहा कि केंद्र और मध्य प्रदेश की सरकार के प्रयास है कि जिन परेशानियों को हमने देखा है उनका सामना आने वाली पीढ़ी को न करना पड़े. उन्होंने आयुष्मान योजना का उल्लेख करते हुये कहा कि किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार अच्छे और बड़े अस्पतालों में मिलेगा. उन्होंने आयुष्मान योजना को प्रधानमंत्री मोदी की क्रांतिकारी पहल बताया जिसके फलस्वरूप गरीब परिवारों के मरीज भी अब एंजियोप्लास्टी से लेकर बायपास सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांटेशन तक करा पा रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नुनसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पाटन के सिविल अस्पताल के निर्माण की गुणवत्ता की तारीफ भी की. उन्होंने पाटन विधानसभा क्षेत्र में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार का श्रेय विधायक अजय विश्नोई को दिया और उन्हें विजनरी लीडर बताया. उप मुख्यमंत्री ने पाटन के बीएमओ डॉ आदर्श विश्नोई की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस जज्बे, लगन और निष्ठा के साथ डॉ विश्नोई ने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों की देखरेख की है, वही जज्बा नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भी रखना होगा और अपने घर की तरह स्वास्थ्य केंद्रों की देखभाल करनी होगी.
शुक्ल ने कहा कि अपनी संस्था के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों में जब ऐसा समर्पण भाव दिखाई देगा तो लोगों की नजरों में उनका मान और सम्मान बढ़ेगा, उनकी हर तरफ प्रशंसा भी होगी. उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कटंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल में उन्नयन के विधायक अजय विश्नोई के आग्रह को स्वीकार करते हुये कहा कि जल्दी ही इसका परीक्षण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने उप स्वास्थ्य केंद्रों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उन्नयन करने फिजिबिलिटी टेस्ट कराया जा रहा है. इसमें उपयुक्त पाये जाने पर स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन का निर्णय लिया जाएगा.
कार्यक्रम को सांसद आशीष दुबे और विधायक अजय विश्नोई ने भी संबोधित किया. विधायक विश्नोई ने बताया कि पाटन का अस्पताल पहले 30 बिस्तरों का था अब यह 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल में तब्दील हो गया है. पाटन का अस्पताल यहाँ उपलब्ध सुविधाओं के लिहाज से प्रदेश में नम्बर एक पर है. इसी प्रकार पाटन विधानसभा क्षेत्र में कटंगी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभाग में नम्बर एक कायम है. उन्होंने इस अवसर पर मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन के लिये 10 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करने के लिये भी उप मुख्यमंत्री शुक्ल का आभार जताया.
तोमर
You may also like
दिन की शुरुआत स्वस्थ भोजन से करें! नाश्ते में झटपट बनाएं ज्वार के आटे के अम्बोला, रेसिपी पर ध्यान दें
हार्ट अटैक से बचने के लिए दैनिक जीवन में अपनाएं ये आसान आदतें, 90 की उम्र के बाद भी स्वस्थ रहेगा आपका दिल
शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक सेलिंग प्रेशर में आ सकते हैं
देश में एक ऐसा पेड़ जहां होती है सभी मनोकामनाएं पूरी, यहां के कई प्राचीन मंदिरों की है हकीकत; इसका उल्लेख रामायण में भी मिलता….
NIA की तीन राज्यों में बड़ी कार्रवाई! राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की 10 लोकेशनों पर छापेमारी, खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा है मामला