नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए सोमवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्षा प्रभावित मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 को 104 रनों (डीएलएस विधि) से मात दी और दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। विकेटकीपर कौशल सुमन (5) के जल्दी आउट होने के बाद ओपनर यश धुल ने एक शानदार अर्धशतक जड़ा और युगल सैनी (28 रन, 20 गेंद) के साथ 57 रनों की अहम साझेदारी की। कप्तान जोंटी सिधु (28 रन, 16 गेंद) और आदित्य भंडारी (17 रन, 11 गेंद) ने भी योगदान दिया। वहीं अंत में आर्यन राणा ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। पुरानी दिल्ली 6 की ओर से राजनीश ददर ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 की शुरुआत बेहद खराब रही। मनी ग्रेवाल और अरुण पुंडीर ने शुरुआती झटके दिए और टीम ने पावरप्ले में ही 44/3 का स्कोर बना लिया। इसके बाद बारिश के कारण खेल रुका और लक्ष्य 15 ओवर में 174 रन तय किया गया। लेकिन वापसी के बाद भी टीम की हालत नहीं सुधरी। सिमरजीत सिंह ने देव लाकड़ा (6) और आदित्य मल्होत्रा (0) को पवेलियन भेजकर विपक्ष को और दबाव में डाल दिया।
प्रणव पंत (24 रन, 17 गेंद) ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम 69 रन पर सिमट गई और सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 104 रनों की एकतरफा जीत दर्ज की।
गेंदबाजी में कप्तान जोंटी सिधु ने 1 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि सिमरजीत सिंह ने भी 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पुंडीर ने 2/28 के आंकड़े के साथ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
–
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
South African दिग्गज ने लिया यू टर्न, संन्यास लेने के दो साल बाद की अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
Fermented Drinks for Gut Health : पेट को स्वस्थ और शरीर को ताकतवर बनाने का आसान तरीका!
VI अपने इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को दे रहा भरपूर डेटा, डेली डेटा के साथ पाएं 50GB एक्स्ट्रा डेटा, जानें डिटेल्स
सेहत को चुपचाप बिगाड़ रहीं आपकी पानी पीने की आदतें, जानिए एक्सपर्ट की राय
मदर टेरेसा: मानवता की सच्ची सेविका और उनकी प्रेरणादायक कहानी