छिंदवाड़ा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले के जहरीले कफ सिरप के सेवन के बाद किडनी फेल होने की वजह हुई बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. sunday को सन फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी परासिया पुलिस टीम ने उसके घर से की. दवाई में कमीशन लेने के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है.
बताया गया है कि एसआईटी टीम अभ सन फार्मा कंपनी और एमआर द्वारा डॉक्टरों को दिए जाने वाले कमीशन और दवाई वितरण की पूरी जांच करेगी. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि किन-किन डॉक्टरों को कमीशन दिया गया और उन्होंने इस कंपनी की दवाइयां मरीजों को लिखीं.
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने अपना फार्मा नाम की मेडिकल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया था, जो जहरीला कफ सिरप कोल्ड्रिफ को छिंदवाड़ा बुलाकर सप्लाई करता था. वहीं डॉक्टरों की भूमिका की भी जांच चल रही है. छिंदवाड़ा पुलिस इस पूरे मामले की परतें एक-एक कर खोल रही है. कंपनी के मालिक, डॉक्टर और अब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की गिरफ्तारी के बाद जांच का दायरा और बढ़ गया है. पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब यह पता लगाया जाएगा कि कमीशन की लालच में किन-किन डॉक्टरों ने इन दवाइयों को मरीजों को लिखकर दिया था.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP भक्तों की LIVE मॉनिटरिंग, तीन जगह चेक हो रहा प्रोटोकॉल

छठ से देवोलीना भट्टाचार्जी को इतना लगाव क्यों? एक्ट्रेस ने बताई एक साल बाद की इच्छा

किसी एक विशेष कंपनी में निवेश करने के लिए सरकार ने नहीं डाला कोई दबाव : एलआईसी के पूर्व शीर्ष अधिकारी

डिजिटल गिरफ्तारी मामलों की जांच CBI को सौंप सकता है सुप्रीम कोर्ट

28 October 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए आर्थिक मामलों के हिसाब से शुभ रहेगा दिन, जान लें आप





