रांची, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया में एक छात्रा का शव उसके कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला.मकान मालिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. जगन्नाथपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान इक्कीस वर्षीय स्वाति कुमारी के रूप में हुई है. वह रांची में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीबीए कर रही थी. फिलहाल वह सेकेंड ईयर में थी. मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की गहनता से जांच की. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को बुलाकर भी जांच करवाई गयी है.
मकान मालिक ने बताया कि स्वाति ने दो दिन पूर्व ही किराए पर उनका एक कमरा लिया था. स्वाति Bihar के सासाराम की रहने वाली थी. क्योंकि यहां से यूनिवर्सिटी नजदीक है, इसलिए यूनिवर्सिटी के बहुत सारे बच्चे इस इलाके में रहते हैं. कमरा लेते समय स्वाति किसी भी तरह से दबाव में नहीं दिखी थी.
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा के सुसाइड करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई और छानबीन दोनों ही की जा रही है. गत तीन अक्टूबर को छात्रा अपने सासाराम स्थित घर से रांची लौटी थी.
उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों में अभी तक कोई स्पष्ट वजह नहीं मिल पाया है. प्रेम प्रसंग से लेकर हर बिंदु पर जांच की जा रही है. परिजनों के आने पर भी कई बातें खुलकर सामने आएंगी. मृतक के मोबाइल को भी साक्ष्य के लिए जब्त किया गया है. सासाराम में उनके पिता विश्वंभर पांडे को भी सूचना दे दी गई है.
——-
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित झोलाछाप चिकित्सक को सात साल की सजा
महाकुम्भ के दौरान फर्जी बेवसाइट बनाकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
घुटने पर बैठकर चलाया तीर कमान... ताजमिन ब्रिट्स के इशारे के पीछे छिपा है बड़ा कारण, शतक के बाद क्यों किया ऐसे सेलिब्रेट?
कल चुनाव आयोग ने की 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान की घोषणा, जानिए कब और कौनसे राज्य में होगी वोटिंग ?
Bihar Chunav : कौन हैं बिहार में तेजस्वी यादव के 'माई-बाप'