बीएससी बायो में मेरिट आने पर विश्वविद्यालय की ओर से किया गया सम्मानित
हिसार, 28 मई . सेक्टर 13 निवासी गहन दीवान ने न केवल हिसार शहर या
हरियाणा प्रदेश का, बल्कि भारत का नाम विदेश में भी चमकाया है. पूर्व पार्षद पंकज दीवान
व शालू दीवान के पुत्र गहन दीवान ने कनाडा की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया
से बीएससी बायो में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेते हुए मेरिट में स्थान पाया है. गहन
को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हजारों छात्रों की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह में
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में स्थित
एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गहन दीवान इसी यूनिवर्सिटी
में पढ़ने वाले हजारों छात्रों का नेतृत्व करने वाले छात्र संघ का चुनाव जीतकर वाइस
प्रेसिडेंट बने थे. गहन ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए छात्र हितों के लिए अनेक
मुद्दों को उठाते हुए उन्हें पूरा करवाने में भी सफलता पाई है. गहन की माता शालू दीवान
व पिता पंकज दीवान ने अपने बेटे की इस गौरवशाली उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए इसी तरह
आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी हैं. माता-पिता ने बताया कि गहन अब आगे पीएचडी में
प्रवेश ले रहा है. परिवार में खुशी का माहौल है.
/ राजेश्वर
You may also like
Aadhaar Card: क्या आप अभी भी करवा सकते हैं फ्री में आधार कार्ड को अपडेट? ये रही पूरी की पूरी डिटेल
पीओके कहेगा, मैं भारत हूं, पाक अधिकृत कश्मीर के लोग हमारे अपने हैंः राजनाथ सिंह
राजस्थान में प्री-मानसून ने दिखाया कहर! बारिश के साथ ओले भी गिरे, जाने राजस्थान में कब होगी मानसून की एंट्री
'पंजाबी ही पंजाब को नहीं कर रहे सपोर्ट', अर्शदीप ने की पंजाबियों से सपोर्ट करने की अपील
Rajnath Singh At CII Annual Business Summit-2025 : मेरा ही भाई है, मुझसे दूर कहां जायेगा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके का जिक्र कर कह दी बड़ी बात