कन्नौज , 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . कन्नौज में शुक्रवार की रात तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में नूर मोहम्मद के बेटे राजा की शादी के वलीमा में 16 वर्षीय अजमत अली अपने दादा मेहंदी हसन के साथ खाना खाने पहुंचे थे. खाना परोसते वक्त मेहंदी हसन ने लेग पीस के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद नसीम ने उन पर तंज कसा. इस तंज पर अजमत अली भड़क गया और नसीम को डांट दिया. इसी बात से विवाद शुरू हुआ.
नसीम और उसके चार भाइयों वसीम, हीरो, मिथुन और अर्जुन ने मिलकर अजमत अली की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट करते हुए आरोपियोे ने अजमत को पंडाल के बाहर ले जाकर उसके सीने और पीठ पर ईंट से हमला किया. गंभीर चोटों के कारण अजमत अली की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद अजमत के चाचा अल्ताफ अली ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हृदय गति की जांच कर मौत की पुष्टि की. इस घटना ने पूरे परिवार और गांव में मातम फैला दिया.
पुलिस ने मृतक का शव मर्च्यूरी में रख दिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है. प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने Saturday काे बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
सीओ कुलवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
मॉर्निंग की ताजा खबर, 29 सितंबर: खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर, भारत की ऐतिहासिक जीत, राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी...पढ़ें अपडेट्स
आज का कन्या राशिफल, 29 सितंबर 2025 : व्यापार में भाई की सलाह आएगी काम, संतान से मिलेगा शुभ समाचार
जीएसटी सुधारों ने देश की आर्थिक एकता को सशक्त किया है: ए के शर्मा
Stocks to Buy: आज HBL Power और Ipca Labs समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
आज का मेष राशिफल, 29 सितंबर 2025 : हर कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन सेहत का रखें ख्याल