जौनपुर ,22 मई . थाना सरपतहां पुलिस ने यूपी-112 के पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर की गई.घटना के संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि घटना 21 मई की रात करीब 11:03 बजे की है. यूपी-112 को सूचना मिली कि कोइरीपुर में चंद्र कुमार को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है. मौके पर पहुंची पीआरवी 2327 के कमांडर हेड कांस्टेबल बलवंत पाल और ड्राइवर होमगार्ड सुनील कुमार को कुछ लोगों ने घेर लिया. आरोपियों ने गाली-गलौज की और सरकारी काम में बाधा डाली. इस घटना का वीडियो भी वायरल किया गया.
पुलिस ने हेड कांस्टेबल बलवंत पाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों में नीरज कुमार, जियालाल, आलोक कुमार उर्फ सचिन, देवेन्द्र और करीना शामिल हैं. इनमें से चार आरोपी कोईरीपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक सुलतानपुर का रहने वाला है.थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. टीम में चार उप-निरीक्षक और सात अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2), 221, 132, 352 BNS और 7 CLA ACT के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Shani Pradosh Vrat 2025 : मई महीने का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
जाली नोट के साथ आरोपित गिरफ्तार, सिलचर आईएसबीटी में डिलीवरी की थी तैयारी
गर्मियों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए रोजाना 320 करोड़ लीटर जलापूर्ति
मुठभेड़ में दाे गो तस्कर घायल
एफआईएच प्रो लीग 2024-25 : यूरोप दौरे के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, हरमनप्रीत बने कप्तान