हिसार, 27 अप्रैल . ‘हमारा प्यार-हिसार’ ने शहर को साफ सुथरा
बनाने की मुहिम के तहत सेक्टर 13 की मार्केट में सफाई अभियान चलाया. इस काम में दुकानदारों,
स्थानीय निवासियों और नगर निगम की टीम का सहयोग रहा. साथ लगती झुग्गियों के बच्चों ने भी रविवार को चले इस अभियान में बढ़ चढ़कर
भाग लिया. मार्केट के साथ लगती ग्रीन बेल्ट और पार्किंग में लोगों ने बहुत कूड़ा डाल
रखा था. सभी सदस्यों ने मिलकर पूरे क्षेत्र की सफाई कर उसे सुंदर बना दिया.
अभियान
में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेंद्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. राज सोनी, सतीश खरींटा,
रामसिंह जाखड़, डॉ. बीबी बांगा, कमल भाटिया, शकुंतला रहेजा, जितेंद्र बंसल, गगन मेहता,
सत्येंद्र यादव, सचिन, सुहासिनी, मधु गोयल, सुमन ऐरन, दिनेश बंसल, अजय गोरखपुरिया,
मनीष गोयल, प्रवीण अग्रवाल, विक्की रौतेला, आई डी सिंगल, आनंद जैन, सुभाष सिकरी, आजाद
सिंह, आशीष जैन, संजु ग्रोवर, नमन जैन, एस पी गोयल, जगदीश कुमार, अंकुर मित्तल, पराग,
अंकित गर्ग, नमन सिंगला, अभिमन्यु, मेघा, रिया व ध्रुव शामिल हुए.
/ राजेश्वर
You may also like
SIP में सिर्फ 500 रुपये करें निवेश, फिर कुछ सालों बाद सिर्फ ब्याज से होगी 3,79,574 रुपये की इनकम, जानिए पूरा गणित' ⤙
सानेन बकरी: दूध और मांस से कमाई का बेहतरीन जरिया
प्रधानमंत्री मोदी ने AI एक्शन समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व पर जोर दिया
पपीते की पूसा जायंट किस्म: किसानों के लिए लाभकारी खेती का विकल्प
LIC योजना: ₹100 प्रतिदिन निवेश कर बनाएं ₹11 लाख का भविष्य