शिमला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला के ढली पुलिस थाना की टीम ने चिट्टे के साथ कार में पंजाब के तीन सप्लायरों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस इन आरोपियों के लिंक खंगालने में जुट गई है और इन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ढली पुलिस की टीम ने मंगलवार तडक़े की गई कार्रवाई में पंजाब के तीन युवकों को 29.840 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है। यह कार्रवाई पुलिस ने सीके्रड हार्ट स्कूल ढली के पास अमल में लाई है। पुलिस ने सुनील कुमार (28) पुत्र जोगिंद्र पाल निवासी मकान नंबर-352, गली नंबर-7 रोहा रोड़ नजदीक माता मंदिर न्यू जनता कालोनी बस्ती जोधेवाल लुधियाना पंजाब, अरविंद सिंह (30) पुत्र चरणजीत सिंह निवासी मकान नंबर-2192 गली नंबर-3 कुलदीप नगर बस्ती, जोधेवाल लुधियाना पंजाब और गुरप्रीत सिंह (21) पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव स्वाहवाला तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार किया है, जो यहां एक स्विफ्ट वाहन में सवार होकर आए थे। तीनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से इनका रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान इनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ होगी।
एस.एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि ड्रग पैडलरों व नशाखोरों को किसी भी सूरत में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और इनके लिंक व बैंक डिटेल आदि सभी खंगाले जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
Rohit Sharma के बाद कौन होना चाहिए Team India का ODI कप्तान? सुनिए क्या बोले Ambati Rayudu
मर्द रात को दूध में मिलाकर खाएं ये चीज बढ़ जाएगीˈ शारीरिक शक्ति रातभर रहोगे एक्टिव
PM Kisan Yojana: अटक जाती हैं आपकी भी किस्त तो यहां कर सकते हैं आप भी शिकायत
झारखंड के उत्तर पश्चिम जिलों में 22 को भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
उज्जैन-नागदा स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना में एक की मौत, 8 घायल