नई दिल्ली, 19 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) सुबोध कुमार गोयल को कोलकाता स्थित एक कंपनी से जुड़े 6,200 करोड़ रुपये से अधिक के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोप में गिरफ्तार किया है. विशेष न्यायालय (पीएमएलए) ने गोयल को ईडी की हिरासत में भेज दिया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 16 मई को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया. गोयल को 17 मई को कोलकाता स्थित विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 मई तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने इस जांच के तहत अप्रैल में गोयल और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने दावा किया कि यूको बैंक के सीएमडी के रूप में सुबोध कुमार गोयल के कार्यकाल के दौरान सीएसपीएल के लिए बड़ी ऋण सुविधाएं ‘स्वीकृत’ की गईं, जिन्हें बाद में उधारकर्ता समूह ने किसी अन्य काम में लगाया और ‘हेरफेर’ किया. ईडी का आरोप है कि इसके बदले में गोयल को सीएसपीएल से ‘रिश्वत के रूप में बड़ी रकम’ मिली. उसने कहा कि रिश्वत की इस रकम को वैध बनाने के लिए विभिन्न तरीके इस्तेमाल किए गए.
————————–
/ प्रजेश शंकर
You may also like
पिकअप वेन और ऑटो बीच टक्कर, 3 जख्मी
सड़क पर सरपट दौड़ रही थी कार, पुलिस ने रोका तो 2 बोरियों में भरे मिले 15000000 के पुराने नोट!
टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' बनाने वाली है कमाई का महारिकॉर्ड, US में रिलीज होते ही 100 मिलियन डॉलर पार!
स्टेडियम के अंदर मंदिर बनने पर बदली किस्मत, इस क्रिकेट ग्राउंड में लगातार हार रही थी टीम इंडिया
बादाम खाने के ये 10 फायदे नहीं जानते होंगे आप