जयपुर, 27 अप्रैल . परशुराम जन्मोत्सव की श्रृंखला के तहत रविवार शाम विप्र फाउंडेशन की ओर से भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान श्री परशुराम रथ पर विराजे. मानसरोवर स्थित के.एल. सैनी स्टेडियम से मध्यम मार्ग होते हुए शिप्रा पथ इंडस हॉस्पिटल के पीछे नवनिर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ तक निकली इस शोभायात्रा में बैंड बाजों की सुमधुर स्वर लहरियों के बीच जय जय परशुराम की गूंज भी सुनाई दी. हाथों में पताका थामे महिला- पुरुषों की भारी भीड़ तथा ऊंट घोड़ों के लवाजमे के साथ संत महात्मा भी मौजूद थे. शोभायात्रा ज्ञानपीठ भवन पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित हो गई. धर्मसभा को संतों के साथ विप्र फाउंडेशन के प्रमुख राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया.
विप्र फाउंडेशन जोन 1 के अध्यक्ष राजेश कर्नल की अगुवाई में निकाली गई इस शोभायात्रा में जहां महिलाएं लाल चुनडी की साड़ी में थी तो पुरुषों ने केसरिया पगड़ी धारण कर रखी थी. पूरी शोभायात्रा में विप्र फाउंडेशन के झंडे लहराते नजर आए. शोभायात्रा का रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया.
शोभायात्रा में संतों में गलता पीठ के अवधेशाचार्य जी, पान वाले बाबा,
मौजूद थे. इसी प्रकार खुली जीप में नेपाल से पधारे भामाशाह ओम प्रकाश जोशी, विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, पूर्व विधायक शंकर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद अमन, राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, संरक्षक पशुपति कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष, सुनीता शर्मा, संगठन महामंत्री सतीश शर्मा , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनाक्षी वशिष्ठ, युवा प्रदेशाध्यक्ष मुकेश शर्मा काका, भरतपुर संभाग महामंत्री कैलाश तिवाड़ी, इस्पेक् के प्रभारी प्यारे लाल, युवा के राष्ट्रीय समन्वयक मनोज पांडे, वीसीसीआई के नवीन जोशी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, पवन शर्मा नटराज, उपाध्यक्ष अजय पारीक,अंशुमान शास्त्री,मधुकर पारीक ,पुष्पेंद्र शर्मा, सुशील पीरनगर, हितेश शर्मा ,जयपुर शहर अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष रमेश मावेवाला सहित बड़ी तादाद में महिला- पुरुष उपस्थित थे. शोभायात्रा में सीकर, झुंझुनूं, टोंक, अलवर, भिवाड़ी, कोटपुतली, अजमेर और जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में विप्रजन शामिल होने पहुंचे. विप्र फाउंडेशन के चार दिवसीय आयोजन की कड़ी में आज से अक्षय अनुष्ठान की शुरुआत होगी. परशुराम जयंती के दिन 30 अप्रैल को ज्ञानपीठ भवन में भगवान परशुराम जी की साढ़े चार फीट ऊंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
—————
You may also like
सप्ताह में एक बार पेट की सर्विसिंग जरूर करें। ये बीमारी रहेगी कोसों दूर ⤙
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छम छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी ⤙
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी, जानिए इस पर कानून क्या कहता है ⤙
Business Idea: किसानों के लिए पैसों का खजाना है इस दूधिया सब्जी की खेती. कम लागत में होगी मोटी कमाई ⤙
IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अजीब सवाल और उनके जवाब