बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 127वें संस्करण ने एक बार फिर देशवासियों के दिलों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल किया. sunday को प्रसारित इस कार्यक्रम को बांदा जिले के सभी 1350 भाजपा बूथों पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने एकजुट होकर सुना और प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने उत्तरी मंडल के बूथ संख्या 39 पर कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने प्रेरणादायक संवाद में राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए विकसित भारत के निर्माण में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने दीपावली और छठ जैसे पर्वों को महिलाओं के उत्साह और समर्पण का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि ये पर्व न केवल प्राकृतिक और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं, बल्कि भारत की सामाजिक एकता का भी सुंदर उदाहरण हैं.
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने खुरहंड स्थित आवास पर बूथ कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिन्दूर का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान ने हर Indian को गर्व से भर दिया है. साथ ही स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी में आई तेजी को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सकारात्मक संकेत बताया. भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बाकरगंज के बूथ संख्या 71 पर और निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने अतर्रा के बूथ संख्या 191 पर मन की बात सुनी. दोनों नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वन्दे मातरम गीत को माँ भारती के संतानों को दायित्व बोध कराने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह गीत राष्ट्रभक्ति की भावना को साकार करता है और हजारों भावनाओं को समेटे हुए है. प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 7 नवम्बरको वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमोंका आयोजन किया जाएगा, जो देशवासियों को राष्ट्रप्रेमसे जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

Foreign Outflows: ₹1500000000000 फुर्र... इतनी बड़ी निकासी से घबराया भारत, अब उठाने वाला है यह बड़ा कदम

जिस सांड को रोज खिलाते थे रोटी, उसी ने हमला करके ले ली बुजुर्ग की जान, मुरादाबाद में दुखद हादसा

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: एमसीएक्स पर धड़ाम, जानें आज महानगरों में क्या है नया भाव

सीनियर सिटीजन को करना है एफडी में निवेश, तो ये 10 बैंक दे रहे हैं बेस्ट ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम

job news 2025: दिल्ली मेट्रो में निकली हैं विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी, करें आप भी आवेदन





