– निगम वर्कशॉप में बनी हायड्रोलिक प्लेटफार्म में प्रतिमाएं रखकर ससम्मान किया जाएगा विजर्सन
इंदौर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रविवार को धार रोड जवाहर टेकरी स्थित गिटटी खदान में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, मनीष शर्मा मामा, अभिषेक शर्मा बबलू, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जनकार्य राजेंद्र राठौर एवं सामान्य प्रशासन प्रभारी एवं श्री गणेश उत्सव समिति अध्यक्ष नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो से निगम द्वारा एकत्रित श्री गणेश प्रतिमाओ का धार रोड जवाहर टेकरी गिटटी खदान में वर्षाकाल के दौरान एकत्रित वर्षाजल में विधि-विधान से ससम्मान विसर्जन किया जाने के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा शहर से एकत्रित प्रतिमा का विधि विधान से पुजन-अर्चन कर एकत्रित वर्षाजल में विसर्जन करने के संबध में विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर की परंपरा अनुसार गणेश अनंत चतुर्थी के अवसर पर चल समारोह आयोजित किया जाता है, नगर निगम इंदौर द्वारा पर्यावरण एवं तालाबों के संरक्षण के क्रम में निगम के समस्त 22 जोनल कार्यालय में अस्थाई पर्यावरण हितेषी कुंड रखे जाएंगे जहां पर नागरिक स्वयं अपने हाथों से माटी के श्रीगणेश का विसर्जन कर सकेंगे, इसके साथ ही शहर के समस्त 85 वार्डों में भी श्री गणेश प्रतिमा एकत्रीकरण के लिए निगम द्वारा व्यवस्था की गई है। इन सभी स्थानों से एकत्रित श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन इंदौर के जवाहर टेकरी स्थित तालाब में विसर्जन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
क्या है BCCI का नया ब्रोंको टेस्ट? यो-यो टेस्ट से कैसे है अलग
(अपडेट) एससीओ में प्रधानमंत्री ने दिया आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति और वैश्विक संस्थानों में सुधार पर जोर
औद्योगिक उड़ान : मोदी सरकार में रोजगार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
Congress Leader Udit Raj Commented On CJI BR Gavai : वर्ना मायावती की तरह अंत होना निश्चित, कांग्रेस नेता उदित राज ने सीजेआई बीआर गवई को लेकर की टिप्पणी
वीडियो ऑफ द डे : रूस ने शेयर किया पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात का खास वीडियो