– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और कृषि मंत्री चौहान का माना आभार
भोपाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हमेशा किसानों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सोमवार को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा देश के किसानों सहित मध्य प्रदेश के 54 लाख 23 हजार 287 किसानों को लगभग 1383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि हस्तांतरित की गई है।
उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में डाली गई यह राशि लगभग 3 वर्षों के अलग-अलग फसल बीमा की है। इसमें वित्त वर्ष 2023-24 के रबी फसल की बीमा राशि, वर्ष 2024 की खरीफ फसल की बीमा राशि और वित्त वर्ष 2024-25 की रबी सीजन की विभिन्न फसलों की बीमा राशि किसानों के खातों में डाली गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह देश के अन्नदाता किसानों के प्रति संवेदनशीलता ही है कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष तक की फसल बीमा राशि किसानों को दे दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के किसानों को गत तीन साल की फसल बीमा राशि की एकमुश्त सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार देर शाम जारी संदेश में कहा कि फसल बीमा की राशि का ऐसे समय में आना एक तरह से किसानों के लिए आर्थिक रूप से बेहद मददगार है। उन्होंने कहा कि अभी जब बारिश का समय चल रहा है और मूल फसल आने में करीब 2 महीने से ज्यादा का समय बाकी है, ऐसे त्यौहार के सीजन में फसल बीमा की राशि का आना किसानों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में हर कदम पर सदैव साथ है। फसलों को किसी भी कारण से हुए नुकसान की बीमा राशि दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फसल बीमा की राशि पाने वाले प्रदेश के सभी किसान भाईयों को बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ग़ज़ा पर प्रियंका गांधी के बयान पर इसराइली राजदूत का जवाब, तरीक़े पर उठे सवाल
शब्बीर अहमद बोले- 'राम सिया राम' को नहीं मिली सही तारीफ, सलमान खान हैं मेरे गॉडफादर!
Constipation Causes : पेट साफ न होने के पीछे छुपे रहस्य, जिन्हें ज्यादातर लोग नजरअंदाज करते हैं
ईशा मालवीय ने सैयारा फिल्म में कास्टिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Naseem Shah का रिवर्स स्विंग यॉर्कर देखा क्या? Roston Chase के उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO