अगली ख़बर
Newszop

झारखंड पुलिस मुख्यालय का आदेश : 15 नवंबर से पुलिसकर्मी पहनें शीतकालीन वर्दी

Send Push

रांची, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों को 15 नवंबर से शीतकालीन वर्दी पहनने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय ने पहले एक मार्च 2025 से ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनने का निर्देश दिया था लेकिन शरद ऋतु के आगमन पर अब नया आदेश जारी किया गया है.

यह आदेश होमगार्ड मुख्यालय सहित पुलिस के सभी इकाइयों को दिया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 15 नवंबर से 15 मार्च तक सभी पुलिसकर्मी शीतकालीन वर्दी पहनेंगे.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस पदाधिकारियों को परिधान भत्ता (वर्दी) के लिए 4500 रुपए मिलता है, जबकि पुलिस जवान को 4000 रुपये दिया जाता है. इससे पुलिस पदाधिकारी और जवान को वर्दी, वूलेन वर्दी, बेल्ट, जूता, मोजा, टोपी आदि खरीदना होता है. यह परिधान भत्ता हर साल मिलता है.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें