रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी सभा के उपाध्यक्ष सुरेश मिढ़ा और सचिव मनीष मिढ़ा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने कृष्णा नगर कॉलोनी सहित पूरे शहर की साध संगत से आह्वान किया है कि वे इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें और आशीर्वाद लें।
मिढ़ा ने बताया कि अनुष्ठान के दौरान गुरुद्वारा परिसर में विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसकी शुरुआत सुबह 7.40 बजे होगी। हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह दीवान का शुभारंभ आसा दी वार कीर्तन से करेंगे। इसके बाद गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह साध संगत को गुरमत विचारों से निहाल करेंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि यह पर्व गुरु साहिब की अमूल्य वाणी और सिख पंथ के लिए मार्गदर्शन के महत्व को स्मरण करने का अवसर है।
कार्यक्रम में सिख पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था भाई सुखप्रीत सिंह जी (लखनऊ वाले) विशेष रूप से शिरकत करेंगे और सुबह 9.00 बजे से 10.15 बजे तक शबद कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। सुबह 10.30 बजे श्री आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास और हुकुमनामा के साथ दीवान का समापन होगा।
इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर गरीबी घटाने के दावे खोखले, भारत में सरकारी नीतियां ही खोल रही हैं झूठ की पोल
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैकˈ आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं? देखें टॉप-5 कीˈ लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
खड़ी गाड़ी में गाने चलाने पर चालान कट सकता है या नहीं?ˈ जान ले नए ट्रैफिक नियम
जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से मैदान में उतरे सचिनˈ तेंदुलकर। जानें क्यों