उज्जैन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के महिदपुर में sunday को शिप्रा नदी स्थित रावला घाट से एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनो के शव रस्सी से एक दूसरे से बंधे हुए थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों Rajasthan के भीलवाड़ा जिले में ग्राम कछोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
महिदपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि sunday सुबह महिदपुर में शिप्रा नदी के रावला घाट से एक युवक और युवती का आपस में बंधे हुए शव पुलिस ने बरामद किए. जांच के दौरान सामने आया कि मृतक का नाम बबलू पिता जैयालाल गुर्जर निवासी जस्सू जी का खेड़ा थाना कछोला जिला भीलवाड़ा है. पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के कछोला थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज है. युवक के साथ जिसका शव मिला है वह नाबालिग बताई जा रही हैं. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा हैं. शुक्रवार को पुलिस को शिप्रा नदी ब्रिज से एक बाइक लावारिस हालत में मिली थी. वह बाइक बबलू की बताई जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से उसका आधार कार्ड भी मिला था. महिदपुर पुलिस की सूचना के बाद भीलवाड़ा पुलिस महिदपुर आ रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
माता-पिता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 दिन तक बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा किरायेदार, 17 गवाह और 53 डॉक्यूमेंट के बाद हुई 20 साल की सजा
छात्र आंदोलन पर बर्बर लाठीचार्ज में घायल छात्रों का हालचाल लेने पहुंचे जूली, कांग्रेस नेताओं का BJP सरकार पर हमला
फ़िलिपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 26 की मौत
11-इंच डिस्प्ले और 7,040mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung का नया टैबलेट, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स
पवन कल्याण की "OG" ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जानें कौन सी फिल्में हुईं पीछे!