Prayagraj, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित फाफामऊ थाने की पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में थरवई थाना क्षेत्र के कछियाना बनर्जी बंगला निवासी अमरजीत मौर्या पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्या और सोरांव थाना क्षेत्र के अब्दाल पुर खास गांव निवासी संदीप पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी है. पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया है.
उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर की रात फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी शिवसेवक साहू को जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मारकर कार सवार बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस ने इस संबंध में परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मलाक हरहर कछार के पास से निर्माणाधीन पुल के पास से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया और अमरजीत मौर्य एवं संदीप पासी को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Aqil Death Case: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कोहनी के पास मिले सिरिंज के निशान
तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार, विपक्ष ने पूछा- एनडीए का चेहरा कौन?
Mira Road: मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में मामूली बात पर हिंसा, 30 गाड़ियों को नुकसान, जानें पूरा मामला
टोनी कक्कड़ के नए गाने 'कोका कोला 2' से पेटीएम सुर्खियों में
AUS vs IND 2nd ODI: एडिलेड में रोहित और श्रेयस ने ठोका पचासा, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य