–जरूरतमंद परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क मिलेगा
मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . रोटरी क्लब के गवर्नर सीए नितिन अग्रवाल ने रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल का sunday रात्रि में सभा के दौरान आधिकारिक दौरा किया. गवर्नर के आगमन पर क्लब के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान क्लब द्वारा अंतिम यात्रा वाहन’ का लोकार्पण किया गया.
गवर्नर सीए नितिन अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण सामुदायिक सेवा परियोजना – अंतिम यात्रा वाहन का शुभारम्भ किया. यह वाहन जरूरतमंद परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क या न्यूनतम शुल्क पर पार्थिव शरीर ले जाने की सुविधा प्रदान करेगा, जो मानवता की सेवा में क्लब का एक बड़ा कदम है.
रोटरी फाउंडेशन में योगदान : क्लब के सदस्यों ने रोटरी फाउंडेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इस अवसर पर, रोटेरियन पीडीजी राजीव रस्तोगी और रोटेरियन पंकज अग्रवाल ने फाउंडेशन के मानवीय कार्यों को समर्थन देने के लिए महत्वपूर्ण राशि का योगदान दिया. गवर्नर ने उनके इस सहयोग की सराहना की.
गवर्नर नितिन अग्रवाल ने क्लब की सेवा परियोजनाओं, सदस्यता वृद्धि और रोटरी फाउंडेशन में योगदान के लिए अध्यक्ष रोटेरियन अजय मेहरोत्रा और सचिव डॉ. नितीश गर्ग सहित पूरी टीम की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं. क्लब के अध्यक्ष अजय मेहरोत्रा ने गवर्नर को क्लब की भावी योजनाओं की जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि क्लब ‘सेल्फलेस सर्विस’ (निःस्वार्थ सेवा) के मार्ग पर आगे बढ़ता रहेगा. सचिव डॉ. नितीश गर्ग ने सभी गणमान्य अतिथियों और उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया.
यह दौरा रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल के लिए सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को और मजबूत करने वाला रहा.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

गाजा के बंकर में फंसे 200 लड़ाके नहीं करेंगे सरेंडेर, हमास का बयान, इजरायल ने सुरंग को कंक्रीट से भरना शुरू किया

Health Insurance Price hike: मेट्रो शहर वाले हो जाएं सावधान, आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम जल्द हो सकता है महंगा

Video: ज्वेलरी शॉप में चोरी के इरादे से घुसी युवती, ओनर की आँखों में फेंक दी मिर्ची तो उसने बजा दिए थप्पड़ पर थप्पड़, भागने को हुई मजबूर

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सोने और चांदी में उछाल, कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ीं

ऐसा डॉक्टर,ˈ जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने﹒




