ग्वालियर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर जिले के जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ अधिकारी भी Monday को Chief Minister डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप वृद्धाश्रम, वन स्टॉप सेंटर एवं पिछड़ी बस्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ दीपावली मनाने के लिए पहुँचें. संभाग आयुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय दीपावली पर जेएएच परिसर के समीप स्थित वन स्टॉप सेंटर एवं लक्ष्मीगंज में संचालित वृद्धाश्रम “माधव आश्रम” पहुँचकर दीपोत्सव मनाया. दीपावली के पावन अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने इन आश्रमों के रहवासियों को मिष्ठान, फल व कम्बल इत्यादि वितरित किए.
दीपों के इस पावन पर्व पर खुशियां केवल कुछ घरों तक सीमित न रहें, बल्कि हर झोपड़ी और हर आंगन तक पहुँचे. इसी भावना को साकार करते हुए ग्वालियर जिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के नेतृत्व में जिले के राजस्व अधिकारी गरीब एवं सहरिया जनजाति परिवारों के बीच पहुँचकर दीपावली का पर्व मना रहे हैं.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव की जनहितैषी मंशा के अनुरूप यह पहल उन परिवारों तक खुशियां पहुँचाने का प्रयास है, जो अभावों के बीच भी उजाला फैलाने का हौसला रखते हैं. अधिकारियों ने बस्तियों में पहुँचकर बच्चों को फल, मिष्ठान, फुलझड़ी और अनार जैसी आतिशबाजी की थैली भेंट की. दीपावली के इस उपहार को पाकर बच्चों के चेहरों पर जो चमक आई, उसने पूरे माहौल को आलोकित कर दिया.
बस्ती की महिलाएं, युवा और बुजुर्ग भी इस आत्मीय पहल से भावुक हो उठे. सभी ने Chief Minister डॉ. यादव और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “सचमुच मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार है जो हर वर्ग की खुशियों को अपनी जिम्मेदारी समझती है.” कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि “यह पहल केवल त्यौहार मनाने के लिये नहीं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और साझी खुशियों का संदेश देने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि बीते रोज छोटी दीपावली पर भी जिले के राजस्व अधिकारी विभिन्न सहरिया बस्तियों में पहुँचकर उपहार वितरित कर चुके हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
नीलबड़ी: प्रकृति का अनमोल खजाना, जो रखेगा आपको स्वस्थ
रात को बिस्तर पर जाने से पहले लहसुन की सिर्फ` 2 कलियों का नुस्खा अगर अपना लें शादीशुदा पुरुष फ़िर ज़िंदगी बन जाएगी खुशनुमा
Political Conspiracy : हमारे साथ खेला हो गया - सीटों के ऐलान के ठीक बाद JMM ने बिहार चुनाव से क्यों खींच लिए हाथ?
SSC CPO SI 2024 का अंतिम परिणाम घोषित, जानें चयन प्रक्रिया
सेमीफाइनल की 1 जगह और 4 टीमें रेस में,जानें भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड कैसे पहुंच सकती है टॉप 4 में