रामगढ़, 25 अप्रैल टाटा स्टील फाउंडेशन ने गेनवेल कॉमोसेल्स (भगवती मेमोरियल फाउंडेशन) के सहयोग से वेस्ट बोकारो स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन परिसर में ‘ज्योति फेलोशिप पुरस्कार समारोह’ का आयोजन किया. इस समारोह में 120 प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों की फेलोशिप दिया गया. सभी चयनित विद्यार्थी कक्षा सात के छात्र थे, जिन्हें एक कठिन और चुनौतीपूर्ण मेरिट-आधारित चयन परीक्षा के माध्यम से चुना गया. कुल 659 प्रतिभागियों में से ये 120 छात्र अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमता के बल पर विशेष रूप से चयनित किए गए. प्रत्येक छात्र को छह हजार की फेलोशिप राशि प्रदान की गई. बेहतर प्रदर्शन कर टॉप सात स्टूडेंट्स को टैबलेट प्रदान किया गया ताकि वे डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर सके. समारोह में जीएम दीपक दासगुप्ता, नरेंद्र कुमार गुप्ता, आदित्य सिंह की उपस्थिति रही.
ट्राइबल आइडेंटिटी, टाटा स्टील फाउंडेशन के हेड जिरेन जेवियर टोपनो ने कहा कि ज्योति फेलोशिप कार्यक्रम केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है. टाटा स्टील फाउंडेशन में हम मानते हैं कि शिक्षा सशक्तिकरण की नींव है. हम इस नेक पहल में हमारे साथ साझेदारी करने के लिए गेनवेल कॉमोसेल्स के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, साथ ही उन समुदायों का भी धन्यवाद करते हैं जिनका विश्वास हमारे साथ मिलकर बदलाव की इस यात्रा को आगे बढ़ाने में हमारे लिए प्रेरणा रहा है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
आंबेडकर जयंती पर दो दलित युवकों की पिटाई, दिए गए करंट के झटके और अब राज़ीनामे का दबाव
DTH Free Channel List 05: अब सभी फ्री चैनल्स का मजा लीजिए, जानिए नए चैनलों की पूरी लिस्ट, ⤙
ऑपरेशन के बाद पेट दर्द से परेशान थी महिला, सीटी स्कैन में हकीकत सामने आई तो हैरान रह गए लोग ⤙
CSK vs SRH: हैदराबाद ने आईपीएल में पहली बार चेन्नई को पांच विकेट से हराया
उत्तराखंड में सबसे लंबी रेल सुरंग का निर्माण कार्य शुरू