फरीदाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सांप और जंगली जानवर जंगलों से बाहर निकल रहे हैं। सेक्टर-80 स्थित गांव पहलादपुर में नहर किनारे बनी झुग्गियों में 12 फुट लंबा और करीब 50 किलो का अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम ने पहुंचकर उसको रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ दिया। खेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-80 में नहर के साथ लोगों ने झुग्गियां बनाई हुई है। सोमवार की देर रात एक झुग्गी में विशालकाय अजगर को देखा गया। जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इतना भारी वजन का अजगर पहली बार देखा था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। वन्य जीव प्राणी की टीम कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गई, लेकिन अजगर को पकडऩे में उनको करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ गई। क्योंकि झुग्गी बेहद छोटी और उसमें सामान भरा हुआ था। जिस कारण से अजगर को पकडऩा टीम के कर्मचारियों के लिए परेशानी भरा हो रहा था। टीम के सदस्यों ने जैसे -तैसे करके अजगर को पकड़ लिया और उसको कट्टे में डालकर अपने साथ ले गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि लगातार बारिश के चलते नहर किराने झुग्गी बनी होने के कारण अजगर निकलकर झुग्गियों में आ गया था। वन विभाग की टीम ने उसको पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 2025: महिलाओं को बड़ा तोहफा! ₹10,000 सीधे खाते में, लेकिन क्या है ये योजना?
'हार्दिक- जितेश पहले से ही मौजूद हैं... के लिए जगह कहां है?', आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी एशिया कप 2025 में बेंच पर बैठ सकता है यह खिलाड़ी
`यदि` आप भी रेस्टोरेंट में शौक से खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है
रेलवे पर उठे सवाल: सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार फारबिसगंज तक क्यों नहीं?
(राउंड अप) हिमाचल में बारिश का कहर: 355 मौतें, 49 लापता, 1208 सड़कें ठप, 3787 करोड़ का नुकसान