गुमला, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जनमान योजना और कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई.
उन्होंने जिला में सम्बंधित हर विभागीय पदाधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. आंजन धाम से संबंधित वन विभागीय समस्या के समाधान पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी धरातल पर जाकर कार्य योजनाओं का नियमित मॉनिटरिंग करें. ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंच सके. प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत पीएम आवास योजना के तीसरी किस्त की राशि का भुगतान अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिया. वहीं जिन प्रखंडों में सबसे अधिक लंबित मामले हैं. वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को फाेेन करके फटकार लगाई और लंबित राशि का जल्द भुगतान करने सहित प्रखंड स्तरीय अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया.
उन्होंने विद्युत आपूर्ति के अंतर्गत अबतक 1190 कनेक्शन (पीवीटीजी क्षेत्री में) दिए जाने की बात पर शेष कनेक्शन भी जल्द लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने मोबाइल टॉवर स्थापना के अंतर्गत मंगरू तालाब स्थित एक टॉवर के शीघ्र संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
शहीद ग्राम विकास योजना, पशुधन विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) जैसे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया.
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीडीसी गुमला सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

माली में विद्युत परियोजना पर काम कर रहे पांच भारतीयों का अपहरण, अलकायदा से जुड़े आतंकियों ने किया अगवा, कई भारतीयों का रेस्क्यू

IND vs AUS: पांचवां टी20 मैच आज, भारतीय टीम में हो सकते हैं ये चार बदलाव

शादी केˈ मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे﹒

खुशखबरी! PM किसान योजना के ₹2,000 इसी महीने आएंगे, बस ये 3 काम फटाफट निपटा लें

यूएस सेना के चीन विशेषज्ञ, चीन की जासूसी गतिविधियाँ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय





