फिरोजाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार रात बंद कमरे में लाखों रुपए हार जीत के दांव लग रहे थे। पुलिस टीम ने छापेमार कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 3,47,153 रुपए बरामद किए है।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जुआ, सट्टा की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार रविवार शाम पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि थाना रसूलपुर क्षेत्र के एकता नगर में अंकित पुत्र गुरुप्रसाद के किराये के गोदाम में जुआ हो रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमार कार्यवाही की तो मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से 09 अभियुक्तों राजेन्द्र पुत्र निरोत्तम सिह निवासी पठान मौहल्ला फतेहाबाद थाना फतेहाबाद आगरा, अमर पुत्र मनमोहन गुप्ता निवासी गली न0 6 एकता नगर थाना रसूलपुर, सुनील पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता निवासी गली न0 5 नया रसूलपुर थाना रसूलपुर, प्रशान्त गुप्ता उर्फ कन्हैया पुत्र अजय कुमार गुप्ता निवासी हुण्डा वाला बाग गली न0 16 थाना दक्षिण, अंकुर पुत्र मनमोहन गुप्ता निवासी गली न0 6 एकता नगर थाना रसूलपुर, अंकित पुत्र गुरुप्रसाद निवासी गली न0 6 एकता नगर थाना रसूलपुर, अतुल पुत्र हरीशंकर निवासी बरौली अहीर शमशाबाद रोड थाना ताजगंज आगरा, प्रशान्त कुमार गुप्ता पुत्र शिव नारायण गुप्ता निवासी मौहल्ला पठान फतेहाबाद थाना फतेहाबाद आगरा व मोहित पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी मौहल्ला आजादनगर फतेहाबाद थाना फतेहाबाद आगरा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से कुल 3,47,153/- रूपये जिसमें से 2,88,500/- रूपये मालफड व 58653/- रूपये जामातलाशी में मिला है। इसके साथ ही 52 ताश पत्ते, 08 अदद मोबाइल व एक सफेद तौलीया बरामद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
POCO X7 5G का पहला रिव्यू आया सामने, क्या सच में वैल्यू फॉर मनी है यह फोन?
जिसे मां की तरह माना उसी गीता चाची से दिलˈ लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
एनसीआर में पूरे हफ्ते रिमझिम बारिश की संभावना, तापमान 33-34 डिग्री तक रहेगा स्थिर
मेक इन इंडिया : सैमसंग ने अपनी ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में लैपटॉप का निर्माण किया शुरू