Next Story
Newszop

शहर के ड्रेनेज सिस्टम में आएगा सुधार, छह स्थानों पर होगा काम

Send Push

धमतरी, 30 अप्रैल .वर्तमान में शहर का ड्रेनेज सिस्टम कई जगहों में बदहाल है. 15 से 20 मिनट बारिश होते ही घुटने तक पानी भर जाता है. शहरवासी सालों से परेशान है, लेकिन अब तक ड्रेनेज सिस्टम में सुधार नहीं हुआ है, लेकिन अब शहर के ड्रेनेज सिस्टम में जल्द ही सुधार आएगा. 5.76 करोड़ रुपये से शहर के छह जगहों पर ड्रेनेज सिस्टम के लिए कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा, इसके लिए निगम से शीघ्र ही टेंडर निकलने वाला है.

शहर में लंबे समय से चले आ रही जलभराव की समस्या का चरणबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए राज्य शासन ने शहर के ड्रेनेज प्लान को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की स्वीकृति के बाद शहर के ड्रेनेज प्लान के लिए पहले चरण में पांच करोड़ 76 लाख 39 हजार रुपये भी मंजूर कर दिये गये हैं. इस राशि से शहर के छह क्षेत्रों में जल निकासी के लिए नाली, कल्वर्ट, रिटर्निंग वाल, पम्प हाउस बनाने जैसे कई यथोचित काम किए जाएंगे.

शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए आरसीसी स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा तैयार किया गया है. योजना से पूरे शहर का ड्रेनेज सिस्टम चरणबद्ध रूप से सुधारा जाएगा. नगर निगम में शहर के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का जीआईएस मैपिंग और विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी सर्वे कर इस विस्तृत परियोजना को तैयार किया है. निगम के महापौर रामू रोहरा के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने इस परियोजना को स्वीकृति दी है.

जानकारी के अनुसार शहर का पूरा ड्रेनेज प्लान लगभग 50 करोड़ रुपये की विस्तृत योजना है, जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. योजना के पहले चरण में शहर के सबसे अधिक जलभराव वाले छह इलाकों फारेस्ट आफिस से सब्जी मंडी, गुजराती नाला, गड्ढापारा, संत लहरी नगर गेट से कोलकाता फोटो स्टुडियो, दुर्गा मंदिर से सावा नदी पुल तथा श्यामतराई मंडी गेट से सोनवानी पुलिया तक के क्षेत्र में काम शुरू किया जाएगा. इन क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार आरसीसी ड्रेन, डबल सेल नाली, कल्वर्ट, रिटर्निंग वाल, पम्प हाउस निर्माण के साथ-साथ विभिन्न पोल शिफ्टिंग जैसे काम किए जाएंगे. नगर निगम जल्द ही योजना के पहले चरण के लिए निविदा आमंत्रित करेगा.

महापौर रामू रोहरा ने इसे नगर निगम की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह स्वीकृति नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम है. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने यह भी बताया कि प्रशासन का लक्ष्य आगामी मानसून से पहले प्राथमिक कामों को पूरा करना है, ताकि इस बार के बारिश के मौसम से ही धमतरीवासियों को कुछ हद तक जलभराव की समस्या से राहत मिल सके.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now