– इंदौर में आंधी चलने से लैंड नहीं कर पाया विमान
भोपाल, 30 अप्रैल . मध्य प्रदेश में बुधवार शाम को आंधी-बारिश का दौर चला. इंदौर में इतनी तेज हवाएं चली कि मुंबई से आई इंडिगो की फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई. इसके बाद विमान को भोपाल में उतारा गया. वहीं, इंदौर के पास राऊ में विश्वकर्मा मंदिर गौशाला के कार्यक्रम के दौरान मंच का एक हिस्सा गिरा. इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी आयोजन स्थल पर मंच पर मौजूद थे. हालांकि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई.
इंदौर में तेज आंधी से एरोड्रम इलाके में एक वाहन पर पेड़ गिर गया. जिससे वाहन चालक को चोट आई है. तेज आंधी से कई इलाकों में लाइट भी गुल हो गई. भोपाल में भी चली तेज हवाओं से शहर के तुलसी टावर के पास पेड़ की टहनी टूटकर सड़क पर आ गई. देवास में भोपाल रोड पर कई पेड़ और होर्डिंग्स भी गिर पड़े.
राऊ क्षेत्र स्थित एक गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेज हवाओं के चलते मंच का स्ट्रक्चर गिर गया. मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रतिवर्ष अपने जन्म दिन के मौके पर गौशाला में अपने सर्मथकों के साथ जाते है. बुधवार को भी मंत्री विजयवर्गीय जन्मदिन के मौके इस गौशाला में गौ सेवा के लिए गए थे. इस दौरान क्षेत्री भाजपा समर्थन ने गौशाला परिसर में मंच भी लगवाया था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंच पर मंत्री विजयवर्गीय वहां मौजूद लोगों से संवाद कर रहे थे. वहां मौजूद लोग गौ सेवा के लिए अपनी ओर से सहयोग व सहायता राशि देने की बातें कह रहे थे. तेज हवा के झोंकों ने पंडाल और मंच को हिला दिया और कुछ ही पलों में मंच गिर पड़ा. इस कारण मंच पर खड़े कुछ लोग गिरे. भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा के मुताबिक गौशाला में हुए आयोजन में मंत्री विजयवर्गीय मंच पर मौजूद थे. इस दौरान मंच का एक हिस्सा गिरा. इसमें मंत्री विजयवर्गीय या अन्य लोगों को कोई विशेष चोट नहीं लगी.
इधर, आगर में लगातार दूसरे दिन बेमौसम बारिश हुई. बुधवार दोपहर करीब 3.45 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. जिससे सड़कों पर पानी भर गया. मंदसौर जिले के शामगढ़ और सीतामऊ समेत आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. रूपनी चौपाटी पर बारिश के साथ ओले भी गिरे.
रतलाम के आलोट में भी तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान कई पेड़ उखड़ गए. शाजापुर में शाम को आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. इसके अलावा, सीहोर जिले के आष्टा में भी शाम को तेज धूल भरी आंधी चली. बारिश से कई जगहों पर मंडियों में रखा गेहूं भीग गया. वहीं कई जगहों पर सामूहिक विवाह के लिए लगाए गए पंडाल भी उखड़ गए.
रतलाम के आनंदगढ़ में तेज हवा की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे लगी आग में गेहूं, लहसुन और पशु चारा जल गया. दो बकरियों की झुलसकर मौत हो गई. रामपुर नैकिन के भितरी गांव में आंधी से एक कच्चा मकान ढह गया. कई मकानों की सीमेंट की चादर से बनी छतें उड़ गईं.
मौसम विभाग ने देवास, आगर और शाजापुर जिले में मध्यम गरज के साथ बारिश होने और 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, राजगढ़, खंडवा, हरदा, सीहोर और नर्मदापुरम जिलों में रात के समय हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
तोमर
You may also like
केंद्र सरकार का जातिगत जनगणना कराने का फैसला विपक्ष की जीत : फहाद अहमद
पोप फ्रांसिस की विरासत सभी धर्मों को शांति और सद्भाव के लिए करेगी प्रेरित : संयुक्त राष्ट्र में भारत
IPL 2025, CSK vs PBKS : युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने बदल दिया मैच का रुख, यह ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट
भोपाल हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म के मामलाः पोर्न साइट्स पर छात्राओं के वीडियो बेचने वाला था फरहान
बॉयफ्रेंड से कर रही थी प्यार भरी बातें, तभी आ गए पापा.' 8वें फ्लोर से कूदकर दे दी जान 〥