सोनीपत, 29 अप्रैल . सोनीपत विधायक निखिल मदान ने परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया
पर मंगलवार को सभी को शुभकामनाएं दीं और भगवान परशुराम का नमन किया. उन्होंने भगवान परशुराम जयंती
एवं अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. वे रोहतक फ्लाईओवर
के पास स्थित परशुराम चौक पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण
व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
इस अवसर पर विधायक मदान ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु जी
के छठे अवतार हैं, जिन्होंने धर्म, सत्य, न्याय और संघर्ष के जीवन में एक जीवंत व्यक्तित्व
को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन हमें अन्याय
के विरुद्ध संघर्ष और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है. उनका जीवन तप,
त्याग, वीरता और संयम का उत्कृष्ट उदाहरण है. शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत भगवान
परशुराम से आज की पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए.
विधायक मदान ने यह भी कामना की कि भगवान परशुराम तथा माता
लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु का आशीर्वाद सभी देशवासियों पर बना रहे. अक्षय तृतीया के
शुभ अवसर पर उन्होंने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव की प्रार्थना की. इस मौके
पर ब्राह्मण सभा सोनीपत के प्रधान अशोक शर्मा, सचिव राजेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य
लोग उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगेहाथ गिरफ्तार
लंबित योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज से मिली दीपिका
भाखड़ा नहर जल विवाद : हरियाणा के सीएम सैनी ने भगवंत मान को लिखा पत्र, जल संकट पर जताई गंभीर चिंता
अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई ने 37 किलो से ज्यादा हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की, चार गिरफ्तार
एआईएमपीएलबी का वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन का आह्वान, 30 अप्रैल को 15 मिनट के लिए लाइट बंद रखने की अपील