पानीपत, 26 अप्रैल . पानीपत रिफाइनरी रोड पर एक बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया. वहीं, हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया. हादसे की शिकायत मृतक महिला के भाई ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में महताब सिंह ने बताया कि वह गांव काबड़ी का रहने वाला है. शुक्रवार की रात उसकी बहन मीना देवी निवासी असंध, करनाल व उसका भांजा विक्रम बाइक पर काबड़ी से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में जब वे दोनों लोहे के पुल के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे मां-बेटा नीचे गिरकर घायल हो गए. विक्रम किसी तरह अपनी मां को वहां से लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा. जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई.
महताब ने बताया कि मीना पानीपत में दूसरे भाई की दुकान के उद्घाटन समारोह में आई थी. यहां से वह शाम को वापस लौट रही थी. वह तीन बच्चों की मां थी. जिनमें बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है. जबकि सबसे छोटा विक्रम अविवाहित है. पति की करंट लगने से आठ साल पहले ही मौत हो चुकी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
Expressway Update: हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को जोड़ेगा नया हाईवे…
ये है इस युग की द्रौपदी जिसे 5 सगे भाइयों से करनी पड़ी शादी. क्योंकि ⤙
Dozens of Utah International Students Have Visas Reinstated After DOJ Reversal
दो लड़कियों को आपस में हो गया प्यार, करने लगी शादी करने की जिद, जानें फिर क्या हुआ ⤙
बरेली में नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या की, मनचले के उत्पीड़न से थी परेशान