जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan में बारिश थमने के बाद अब उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ठंडा होने लगा है. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर अब Rajasthan समेत अन्य राज्यों में भी दिखने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार सिरोही में रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 15.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. वहीं शेखावाटी, हनुमानगढ़, बीकानेर और श्रीगंगानगर के क्षेत्रों में भी तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया.
पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहा और धूप निकली. सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे ठंडा दिन रहा. जयपुर में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री मापा गया.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि सुबह और शाम उत्तरी ठंडी हवाएं चलने से हल्की सर्दी बनी रहेगी.
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों तक पहुंच गया है. Haryana, Punjab और Rajasthan में बारिश के बाद सुबह-शाम हल्का कोहरा और ठंडी हवा महसूस की जा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अब रात में गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू हो गया है.
मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में तापमान में तीन से आठ डिग्री सेल्सियस की गिरावट मापी गई है. अगले 24 घंटे में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे दाे से तीन डिग्री की बढ़ोतरी संभव है.
हाल ही में बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण राज्य में बेमौसम बारिश हुई थी, जिसका असर अब खत्म हो गया है. मौसम फिर से सामान्य हो रहा है, लेकिन सुबह-शाम ठंडक का अहसास बढ़ गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
Israel-Hamas: ट्रंप की कोशिशे लाई रंग, इजरायल और हमास के बीच हुई पीस डील
टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद, 11 साल बाद मिचेल स्टार्क करेंगे BBL में वापसी
शरीर के लिए सुरक्षा कवच होते हैं लिम्फ नोड्स, सूजन से बचने के लिए करें ये उपाय
पीएम मोदी की गारंटी और सीएम नीतीश के विकास पर जनता को भरोसा: दिलीप जायसवाल
सुप्रीम कोर्ट ने अजय मिश्रा टेनी पर दर्ज एफआईआर की जांच डीएसपी से कराने का निर्देश दिया