New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . छठ महापर्व के पावन अवसर पर Monday को दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बवाना विधानसभा के विभिन्न छठ घाटों पर जाकर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और संध्या अर्घ्य में सम्मिलित होकर व्रतियों के साथ भगवान सूर्य एवं छठी मईया का पूजन किया. छठ घाटों पर सुविधाओं को लेकर श्रद्धालुओं एवं पूर्वांचल छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने दिल्ली सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस बार घाटों पर सुविधाओं और सुरक्षा की अद्भुत व्यवस्था है.
रविंद्र इंद्राज ने रोहिणी सेक्टर 20 झील वाला पार्क में बने मॉडल घाट में पूजन के दौरान कहा कि छठ महापर्व सनातन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता की सशक्त झलक प्रस्तुत करता है. यह पर्व न केवल सूर्योपासना का पर्व है बल्कि समाज में संयम, स्वच्छता और सामूहिकता के भाव का प्रतीक भी है.
मंत्री ने कहा कि दिल्ली में छठ अब केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव बन चुका है. Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में छठ पर्व पर दिल्ली में अब तक के सबसे भव्य आयोजन के राजधानी वासी साक्षी बन रहे हैं. दिल्ली सरकार ने सभी घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल, सुरक्षा और चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
रविंद्र इंद्राज ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रहे भव्य आयोजनों का आधार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आह्वान “सबका साथ, सबका विकास” ही है. उन्होंने कहा कि जनसहयोग से आयोजित ऐसे पर्वों के माध्यम से समाज में भाईचारा, एकता और सहयोग की भावना को और अधिक बल मिलता है.
समाज कल्याण मंत्री ने बवाना विधानसभा के रोहिणी सेक्टर 24, 25 और 26 स्थित छठ घाट, पंसाली छठ, बवाना के जे जे कॉलोनी ए ब्लॉक, एफ ब्लॉक, जी ब्लॉक एवं एल ब्लॉक घाट, जैन कॉलोनी घाट, शाहबाद डेयरी स्थित पंच मंदिर घाट और अन्य जगहों पर बने घाटों पर भव्य आयोजन का जायजा लिया. जहां हजारों श्रद्धालु परिवारों ने पूजन किया. समाज कल्याण मंत्री ने स्वयं घाटों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से संवाद किया और उनकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like

12 हजार की झक्कास छूट, 2 डिस्प्ले वाले सैमसंग फोन की खिसकी कीमत, ऑफर खत्म होने से झपट लें

'उन्होंने अपने सपनों को त्याग दिया ताकि मैं अपने सपने पूरे कर सकूं', सुष्मिता सेन के पहले बॉयफ्रेंड का वो बलिदान

दिल्लीः पत्नी पर कमेंट का विरोध किया तो युवक को मार डाला, चापड़ से गर्दन और पेट पर किए कई वार, दो आरोपी गिरफ्तार

अलकायदा से संबंध... आतंकी हमले का प्लान! एटीएस की गिरफ्त में आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर का दिल्ली कनेक्शन जानिए

BSNL Vacancy 2025: भारत संचार निगम में फ्रेशर्स को मिल रही नौकरी, ₹50000 तक बेसिक सैलरी, देखें नोटिफिकेशन





