Next Story
Newszop

ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटे की मौत, देवर गंभीर घायल

Send Push

अजमेर, 25 मई . जिले के भिनाय-बांदनवाड़ा रोड पर देर रात हुए एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसा रात करीब एक बजे भिनाय थाना क्षेत्र में पांच दुकानों के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे. हादसे में महिला मीरा (50), उसका बेटा दीपक (22) की मौत हो गई, जबकि देवर धर्मा घायल है.

मृतका के जेठ रामदेव बैरवा की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है. उन्होंने बताया कि मीरा की तबीयत बिगड़ने पर उसका बेटा दीपक और देवर धर्मा उसे मोटरसाइकिल से भिनाय अस्पताल लेकर जा रहे थे.

जैसे ही वे भिनाय-बांदनवाड़ा रोड पर पांच दुकानों के पास पहुंचे, पीछे से आए नीले रंग के ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मीरा और दीपक के सिर में गंभीर चोटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. धर्मा को भी गहरी चोटें आईं.

घटना की सूचना मिलते ही गोरधनपुरा निवासी कानसिंह रावत मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से धर्मा को अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अजमेर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है.

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दोनों मृतकों के शव भिनाय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है. हादसे से इलाके में शोक की लहर है.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now