हुगली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पारिवारिक कलह में हुगली जिले के दादपुर थाना अंतर्गत बिलातपुर इलाके में एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। आरोपित पति फिलहाल फरार है।
सूत्रों के अनुसार, रजब अली की शादी कुछ साल पहले मन्जुरा खातून से हुई थी। शादी के बाद से दम्पत्ति में मतभेद बने हुए थे। आरोप है कि मन्जुरा ने अपने पति के खिलाफ वधू उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रजब को थाने बुलाया था।
शनिवार रात रजब ने मन्जुरा को फोन करके धमकी दी कि “जेल जाना है तो पहले तुझे मार कर जाऊंगा।” डर के मारे मन्जुरा अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर जाने की कोशिश करने लगी। बिलातपुर के पास उसे पकड़ लिया गया और आरोप है कि उसे लाठियों से पीटकर मार डाला गया।
मन्जुरा के साथ मौजूद महिला ने अपने परिवार को सूचना दी। रात में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। दादपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित पति रजब आलि अभी तक फरार है और उसकी तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टूˈ का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांसˈ करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जानˈ लें इसकी सच्चाई
यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप, मॉस्को में शॉपिंग सेंटर में धमाका
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा