-श्रावणी पूर्णिमा पर काशीपुराधीश्वर को सपरिवार काशीवासी झुलाएंगे झूला
वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार शाम को श्री काशी विश्वनाथ के चल रजत प्रतिमा का हरियाली झूलनोत्सव श्रृंगार देख शिवभक्त निहाल हो गए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत स्व. कुलपति तिवारी के टेढ़ीनीम स्थित आवास पर बाबा का हरियाली झूलनोत्सव श्रृंगार देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। श्रावणी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर परम्परानुसार महंत आवास पर चल प्रतिमा का विशेष झूलनोत्सव श्रृंगार 11 वैदिक ब्राह्मणाें ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच कराया। इसके बाद बाबा विश्वनाथ के विग्रह को सपरिवार झूले पर विराजमान कराया गया। महंत पं. वाचस्पति तिवारी ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा पर शनिवार को मंदिर के गर्भगृह में प्रतिमा को प्रतिष्ठित कर झूलनोत्सव किया जाएगा। नाटकोट क्षेत्रम् के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज व डमरू वादन के बीच बाबा की चल रजत प्रतिमा विश्वनाथ मंदिर ले जाई जाएगी। वहां गर्भगृह में प्रतिमा प्रतिष्ठित करने के उपरांत बाबा का पूजन करके झूलनोत्सव श्रृंगार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नहीˈ जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
शराब पीना नही छोड़ पा रहे हैˈ तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान
मुस्लिम लोग क्यों सूअर के मांस कोˈ मानते हैं हराम? इसके पीछे का सच जानें
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिएˈ एक्सपर्ट ने बताई लिमिट
“घर पर आटा ही नहीं है”, टीचरˈ ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुन कर रो पड़ेंगे