Prayagraj, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने संभल के सांसद जिया उर रहमान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है.
यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने दिया है. कोर्ट ने शिकायतकर्ता और राज्य को नोटिस जारी कर सांसद की याचिका पर जवाब मांगा है. साथ ही अगली सुनवाई के लिए आठ दिसम्बर की तारीख लगाई है.
सांसद के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन में मुरादाबाद के बिलारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. आरोप है कि 21 अप्रैल 2024 को लोकसभा प्रत्याशी जिया उर रहमान व अन्य लोग बिलारी कस्बे में आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनावी बैठक कर रहे थे. अन्य कई आरोप भी लगाए गए थे. ट्रायल कोर्ट ने आरोप पत्र का संज्ञान लेकर सम्मन जारी किया था. याची ने याचिका में चुनौती देते हुए मुकदमे की पूरी कार्यवाही रद्द करने की मांग की है.
याची के अधिवक्ता सैयद इकबाल अहमद का कहना था कि याची शादी समारोह में गया था, उस दौरान 10-12 लोग इकट्ठा हो गए. इसी आधार पर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन व अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया है जबकि याची पर इस मामले में कोई मुकदमा नहीं बनता है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने लम्बित मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like

डॉक्टर भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर` लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से

एक पति ऐसा भी: शादी के बाद बीवी के पैर छूकर` लिया आशीर्वाद, 2 फिट ऊपर उछली नई नवेली बीवी..

दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी` आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी

रोज 27KM पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक` दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत

रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते` हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान




