अगली ख़बर
Newszop

इस हफ्ते OTT पर धमाल:इस हफ्ते 'महारानी 4', 'एक चतुर नार' और अन्य नई फिल्में-सीरीज रिलीज, जानें पूरी लिस्ट

Send Push

नया हफ्ता है और नया ही वीकेंड. इस बार ओटीटी पर काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं. इसमें मुनव्वर फारूकी भी 'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' है. साथ ही हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' का सीजन 4 भी शामिल है. 

बारामुला
मानव कौल ने काफी समय के बाद पर्दे पर वापसी की है. नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है, जिसका नाम 'बारामुला' है. कहानी कश्मीर के शहर बारामुला की है, जहां एक बच्चा गायब हो जाता है. कैसे डीएसपी रिदवान शफी सैय्यद को उसे ढूंढने का काम सौंपा जाता है, ये दिखाया गया है. 

डेथ बाय लाइटनिंग
वेब सीरीज 'डेथ बाय लाइटनिंग' चार सीजन की वेब सीरीज है. ये जेम्स ए. गारफील्ड उर्फ माइकल शैनन के राष्ट्रपति बनने और उसमें ढलने की कहानी है. क्या चैलेंजेज वो फेस करते हैं, ये आप देख सकते हैं. ये नेटफ्लिक्स पर आई है.

एक चतुर नार 
थियटर में आई फिल्म 'एक चतुर नार' ओटीटी पर भी आ चुकी है. दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ कमाल नहीं दिखा पाई पर कहानी अच्छी नजर आती है. 

फर्स्ट कॉपी सीजन 2
अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का दूसरा सीजन आ चुका है. इस सीजन में आप आरिफ उर्फ मुनव्वर को अवैध कारोबार में फंसते देखेंगे. 

फ्रैंकनस्टाइन
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'फ्रैंकनस्टाइन', एक घमंडी साइंटिस्ट पर बेस्ड है जो मौज पर विजय पाना चाहता है. वो एक नया जीवन पाना चाहता है जिसके पास हर तरह की ताकत हो और दुनिया के लिए वो खतरनाक हो. 

महारानी सीजन 4
सोनी लिव पर हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी सीजन 4' आ गया है. पिछले तीनों सीजन्स फैन्स के बीच काफी मशहूर रहे. चर्चा भी हुई. इस बार आप देखेंगे कि रानी भारती का बिहार की सत्ता में बने रहना कितना मुश्किल होता है. 

थोड़े दूर थोड़े पास 
फैमिली के साथ अगर आप कुछ कॉमेडी या ड्रामा देखना चाहते हैं तो 'थोड़े दूर थोड़े पास' देख सकते हैं. मोना सिंह और पंकज कपूर इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. काफी लाइट हार्टेड सीरीज है. 

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें