इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मौसम बदलाव के दौर से गुजर रहा है। बारिश पर ब्रेक लगने के बाद प्रदेश के कई शहरों में ठंड का प्रभाव नजर आया। अब लगातार दिन के तापमान में रात के मुकाबले तेजी से बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के के सभी भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, इस माह के आखिरी सप्ताह तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम में प्रकार परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस दौरान रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, जिसके चलते सुबह और रात में ठंड का असर बढ़ेगा। वहीं दिन में हल्की गर्मी का प्रभाव अभी देखने को मिलेगा।
फिलहाल राजस्थान में उत्तर हवाओं के प्रभाव से अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री नीचे तापमान में परिवर्तन नजर आया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस माह के आखिरी सप्ताह तक पूरी सर्दी का असर शुरू होगा, लेकिन अभी प्रदेश के अधिकांश जिलों में विंड पैटर्न में बदलाव से दिन में पश्चिमी हवाएं चलने से मौसम में सिर्फ सुबह और रात में हल्की सर्दी का अहसास महसूस लोगों को हो रहा है, जो जल्द ही लोगों को दिन में भी इसका अहसास होगा।
जयपुर में आज इतना रह सकता है तापमान
राजधानी जयपुर में आज तापमान 23.4; तक रह सकता है। वहीं जोधपुर में 22;, उदयपुर में 21.8;, कोटा में 22.6, बीकानेर में 26.6; और श्रीगंगानगर में 26.7; तक तापमान आज रह सकता है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में आज हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के अन्य सभी जिलों में दिन के समय तेज धूप रहेगी।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कौन सी सिगरेट पीती हैं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी? तुर्की राष्ट्रपति एर्दोआन के जिक्र से उठी बात
बीवी झगड़ा करती है तो अनोखे तरीके से` अपने कान बंद कर लेता है ये शख्स, Video में देखें Trick
टोंक में पंचांग भिन्नताओं के चलते दीपावली की तिथि पर सर्व सहमति, 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा पर्व
बाड़मेर में 8 साल से फरार वांटेड आरोपी सेड़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार, थानों की टॉप-10 सूची में शामिल
मित्तल सेक्शंस ने निवेशकों को किया निराश, 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ हुई स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग