इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के ज्यादातर जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। हालांकि अभी कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश में छह जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से आज प्रदेश के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सलूम्बर में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के पिलानी, चूरू, गंगानगर समेत कुछ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, पाली, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, भरतपुर, दौसा, अलवर, करौली, धौलपुर सहित प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों से मानसून की पूरी तरह विदाई हो गई है। इसी कारण प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से तापमान में इजाफा हुआ है। इससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वेस्टर्न विंड के प्रभाव से आागमी दिनों में प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में इजाफा होने की संभावना है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.3;, भीलवाड़ा में 24.4;, वनस्थली में 22.8;, अलवर में 24.2;, पिलानी में 22.4;, सीकर में 23.2;, कोट में 25.4;, दौसा में 24.6;, प्रतापगढ़ में 23.9;, झुंझुनूं में 23.9;, बाड़मेर में 24.8;, चितौड़गढ़ में 24.1;, उदयपुर में 24.3;, सिरोही में 18.1;, करौली में 23.1;,जैसलमेर में ,23;, जोधपुर में 24.4; और पाली में 22; रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर मौसम विज्ञान के अनुसार, प्रदेश में आगामी समय में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जसरोटिया ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की मेजबानी की, कहा देश को एक सूत्र में पिरोना एवं सबको साथ लेकर विकास करने की उत्कृष्ट पहल
यहां मौत होने पर रिश्तेदार खा जाते हैं मुर्दे का मांस, वजह जान नहीं होगा यकीन
'1 विकेट पर 100 रन था तभी मैंने..', Kuldeep Yadav एक ओवर में 3 विकेट झटकने का खोला राज, झटके 4 विकेट
तिलक वर्मा ने हरिस रऊफ को छक्का जड़कर भारत को पहुँचाया जीत के करीब! बाहर आ गया गंभीर का एग्रेसिव रूप; VIDEO
भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया