जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के लोगों को एक बार फिर से बड़ी सौगात दी है। अब उन्होंने त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक निर्मित होने वाले एलिवेटेड रोड का त्रिवेणी नगर चौराहे पर शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधिवत रूप से मंत्रोच्चार के साथ परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने परियोजना के मॉडल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
कार्यक्रम में नगरीय एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर उपमहापौर पुनीत कर्णावट, जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
2160 मीटर लंबे और 17.20 मीटर चौड़े एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण
लगभग 218 करोड़ की लागत से इस 2160 मीटर लंबे और 17.20 मीटर चौड़े एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड में 88 पिलर्स होंगे। इस परियोजना के अंतर्गत महेश नगर जंक्शन पर 20 मीटर लंबाई का अंडरपास भी बनेगा। साथ ही, एलिवेटेड रोड के दोनो तरफ 10.5-10.5 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड तथा 1.5 मीटर यूटिलिटी सर्विस के साथ 2-2 मीटर के फुटपाथ मय ड्रेन का निर्माण भी होगा।
फोरलेन एलिवेटेड रोड से गोपालपुरा बाईपास पर आवागमन सुगम होगा
आपको बात दें कि इस फोरलेन एलिवेटेड रोड से गोपालपुरा बाईपास पर आवागमन सुगम होगा। परियोजना के पूर्ण होने पर 10बी, न्यू सांगानेर रोड, रिद्धी-सिद्धी, गुर्जर की थड़ी और इनसे जुड़े क्षेत्रों में यातायात दबाव भारी कमी आएगी। साथ ही, यह एलिवेटेड रोड मानसरोवर, अजमेर रोड और मालवीय नगर तक बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
2 October 2025 Rashifal: इस राशि के जातकों को हो सकता है आर्थिक लाभ, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन
27 साल तक नहीं आए पीरियड्स, मां बनने की थी चाहत, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान!
कोरियन महिला ने बताए चावल रगड़ने के 2 तरीके, 90% लोग गलत तरह कर रहे इस्तेमाल, पहली बार में चमकेगी त्वचा!
ये सस्ते रोबोट मिनटों में कर देंगे घर साफ, करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, सेल में आखिरी मौका
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक