इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व जनजाति विकास मंत्री और वर्तमान राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के पिता नंदलाल मीणा का निधन हो गया है।नंदलाल मीणा का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पिता के निधन पर दुख प्रकट किया है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पूज्य पिताजी व राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा के पूज्य पिताजी पूर्व मंत्री नन्दलाल मीणा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है l मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कोलाघाट यार्ड में 12 दिन तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, ट्रेन सेवाएं प्रभावित
मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, एजीएम में नए पदाधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर
खाली पेट काली मिर्च खाने का कमाल, इन रोगों को जड़ से खत्म करें!
बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं 'कांतारा : चैप्टर 1' अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत
भारतीय हेल्थ केयर सिस्टम की अमेरिकन महिला फैन, यूएस से तुलना कर बताया अनुभव