इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून की पूरी तरह से विदाई करीब है। विदाई से पहले प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है। शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। उदयपुर में बीते 24 घंटो के दौरान अति भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश ने भिगोया है। हालांकि पश्चिमी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अभी कुछ दिन और बारिश होगी। इस प्रकार का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के उदयपुर जिले में अतिभारी तथा चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई| 19 से 22 सितम्बर के दौरन भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज और कल के लिए प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दूसरी और पश्चिमी क्षेत्र के जिलों के लोगों को तापमान बढ़ने के कारण भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान चूरू में 39.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
इस कारण बढ़ गई है किसानों की चिंता
इस बारिश के कारण पूर्वी राजस्थान के किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को बाजरा की फसल खराब होने का डल सता रहा है। ये फसल पक कर तैयार है और किसान इसकी कटाई में लगा हुआ है। बहुत से किसानों ने बाजरा काटकर खेतों में सूखने के लिए छोड़ रखा है। बारिश के कारण ये फसल खराब होने का डर है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
न्यायमूर्ति बजनथ्री नियुक्त किये गये पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
मध्य प्रदेश: बीईओ ऑफिस से 20 करोड़ की हेराफेरी मामले में ईडी की कार्रवाई, जब्त कीं 14 अचल संपत्तियां
लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, 1 अक्टूबर को सुनवाई
बिहार : दरभंगा में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, 4-4 रुपए की अनुग्रह राशि का ऐलान
मौत के बाद पत्नी साथ` रहे, इसलिए पति ने बनवा दिया उसका मंदिर, रोज पहनाता है साड़ी, खिलाता है खाना