इंटरनेट डेस्क। साल 2025 का दूसरा चंद्रग्रहण लगने वाला है। अगले महीने में चंद्रग्रहण होगा और यह साल का दूसरा और अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। इस दौरान दुनिया के कई हिस्सों में आसमान में लाल ;ब्लड मून का अद्भुत नज़ारा दिखाई देगा। सितंबर महीना स्काईवॉचर्स को कई शानदार खगोलीय घटनाएं देखने को मिलेंगी।
कब होगा
जानकारी के अनुसार 7-8 सितंबर को पूर्ण चंद्रग्रहण होने की संभावना है। यह पूर्ण चंद्रग्रहण लगभग 82 मिनट तक चलेगा और इसमें लाल चमकता हुआ चांद दिखाई देगा।
कब होता है पूर्ण चंद्र ग्रहण
पूर्ण चंद्रग्रहण तब होता है जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच आ जाती है और चांद पृथ्वी की छाया में चला जाता है। हालांकि, चांद पूरी तरह अंधेरे में गायब नहीं होता, बल्कि लाल रंग का दिखाई देता है। यह चंद्रग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और यूरोप भर में दिखाई देगा, जबकि भारत के प्रमुख शहरों में भी मौसम की स्थिति के अनुसार इसका अद्भुत नज़ारा देखा जा सकेगा।
कहां-कहां दिखाई देगा पूर्ण चंद्रग्रहण
7-8 सितंबर को लगने वाला चंद्रग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और यूरोप के विभिन्न हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा। भारत में यह नजारा प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, हैदराबाद और चंडीगढ़ से साफ तौर पर दिखाई देगा। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मौसम अनुकूल हो और बादल या प्रदूषण इसकी दृश्यता में बाधा न डालें।
pc-vistaarnews.com
You may also like
मेष राशि वालों ध्यान दें! 31 अगस्त को सितारे लाएंगे ये बड़ा बदलाव!
महिला कांस्टेबल ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
TGIKS: जान्हवी कपूर ने बताया 3 बच्चों के चाहत की वजह, बोलीं- मिर्ची खाने वाला इंसान ही कर सकता है इम्प्रेस
KCL में देखने को मिला सलमान निजर का आतंक, 12 गेंदों में ठोक दिए 11 छक्के, वायरल हुई वीडियो
जाने कैसे बनाये बिना अंडे का चॉकलेट कप केक